होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

Income tax raid in bhopal : भोपाल में कई जगहों पर इनकम टैक्स का छापा, तड़के सुबह बिल्डरों के ठिकानों पर टीम ने दी दबिश, मचा हड़कप

Income tax raid in bhopal : भोपाल में कई जगहों पर इनकम टैक्स का छापा, तड़के सुबह बिल्डरों के ठिकानों पर टीम ने दी दबिश, मचा हड़कप

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां इनकम टैक्स विभाग की टीम ने (Income Tax Raid) तड़के सुबह  रियल एस्टेट कार्यबारियों के ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई की। इस दौरान आईटी टीम ने गौतम नगर स्थित राजेश शर्मा के निवास पर छापा मारा। साथ ही राजधानी के कई बड़े बिल्डरों के ठिकानों पर भी दबिश दी गई। 

8-10 ठिकानों पर IT ने मारा छापा 

इसके साथ ही इनकम टैक्स विभाग ने नीलबड़ और रातीबड़ में भी बड़े कारोबारी के ठिकानों पर छापे मारे। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, भोपाल के सूरजपुर मेंडोरा समेत अन्य जगहों पर अधिकारियों द्वारा छानबीन की जा रही है। इनकम टैक्स विभाग की इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल आईटी टीम की सर्चिंग जारी है। बताया जा रहा है इनकम टैक्स विभाग की यह कार्रवाई जमीन कारोबार से जुड़े बड़े कार्यबारियों के 8-10 ठिकानों पर की जा रही है। 

इन कारोबारियों के ठिकानों पर पड़ा छापा 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम ने बिल्डर राजेश शर्मा और रियल एस्टेट कारोबारी विश्वनाथ साहू के अलावा विनोद अग्रवाल, दीपक भावसार, रूपम शिवानी के यहां भी छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि, राजेश शर्मा त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक है और अन्य जमीन कारोबार से जुड़े हैं। जानकारी के अनुसार, राजेश शर्मा पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के करीबी हैं। वहीं दीपक भावसर को पूर्व मंत्री के करीबी बताया जा रहा है।


 


संबंधित समाचार