होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Lok Sabha Election 2024: हरियाली के एहसास के साथ होगा मतदान, "पच्चटद वोटवाटड" थीम पर सजा आदर्श मतदान केंद्र

Lok Sabha Election 2024: हरियाली के एहसास के साथ होगा मतदान, "पच्चटद वोटवाटड" थीम पर सजा आदर्श मतदान केंद्र

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 10 का मतदान 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह 7 बजे से 3 बजे तक निर्धारित है। बीजापुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -89 अर्न्तगत मतदान को लेकर सम्पूर्ण तैयारियां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय के दिशा-निर्देशन में पूर्ण कर ली गई है। जिले में कुल 245 मतदान केन्द्रों में मतदान होगा। 

Lok Sabha Election 2024: बीजापुर जिला वन परिक्षेत्र होने के कारण आदर्श मतदान केंद्र को "पच्चटद वोटवाटड" की थीम में सजाया गया है। यह एक गोंडी शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ ग्रीन वोट देना होता है। प्राकृतिक सौंदर्य और  बांस शिल्प कला और ताड़ी और सल्फी के पेड़ की पत्तियों के छांव के बीच मतदाताओं को भरी गर्मी में भी शीतलता का एहसास होगा । 

Lok Sabha Election 2024: खूबसूरत सेल्फी जोन के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन 2024 के चुनाव में अपनी भागीदारी को मतदाता यादगार बना पाएंगे। गोबर से लिपाई और मटके का शीतल जल मतदाताओं को ग्रामीण परिवेश का एहसास दिलाएगा। जिले में पांच मतदान केंद्र क्रमशः जनपद पूर्व माध्यमिक शाला बीजापुर, कन्या प्राथमिक शाला बीजापुर, नवीन कन्या माध्यमिक शाला बीजापुर, कन्या प्राथमिक शाला भैरमगढ़, प्राथमिक शाला भवन गोटाईगुड़ा को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया गया है। 

Lok Sabha Election 2024: आदर्श मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अनुराग पाण्डेय और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी  हेमंत रमेश नंदनवार उपनिदेशक इंद्रावती टाइगर रिजर्व  एवं आदर्श मतदान केंद्र नोडल अधिकारी  संदीप कुमार बलगा ने आवश्यक निर्देश दिए।

महिला, दिव्यांग, युवा एवं आदर्श मतदान केन्द्र रहेगा आकर्षण का केन्द्र 

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा आम निर्वाचन के मतदान हेतु जिले में कुल 10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है जिसे केवल महिला कर्मियों द्वारा संचालित किया जाएगा जिसमें रालापल्ली 29, गोटाईगुड़ा 32, भैरमगढ-1 41, भैरमगढ़, भैरमगढ़ -2 144, बीजापुर 156, 158, 161, 165, 166 एवं 167 शामिल हैं। इसी तरह दिव्यांग कर्मियों द्वारा बीजापुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 163 को दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा संचालित की जाएगी।

Lok Sabha Election 2024:  जिले के कुल 05 मतदान केन्द्रों को युवाओं द्वारा संचालित किया जाएगा जिसमें भोपालपटनम, भैरमगढ़ के 2-2 एवं बीजापुर तहसील के 1 मतदान केन्द्र शामिल है। इसी तरह 5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है जो आकर्षण का केन्द्र रहेगा जिसमें गोटाईगुड़ा 32, भैरमगढ़ 141, बीजापुर-1 163, बीजापुर-2 165 एवं बीजापुर -3 में 166 शामिल है। आदर्श मतदान केन्द्रों में बीजापुर के वन पर्यावरण एवं संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। छिंद एवं ताड़ के पत्तों से सुन्दर एवं आकर्षक ढंग से तैयार किया गया है वहीं इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान का चित्रण भी देखने को मिलेगा


संबंधित समाचार