Pakistan: आज 15 मई को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) एक बार फिर अदालत में पेश किया गया है. इस बार इमरान लाहौर हाईकोर्ट में हाजिर हुए हैं. उनके खिलाफ एक मामले में सुनवाई चल रही है, उनके समर्थकों का भीड़ अदालत के बाहर एकत्रित होकर हुड़दंग कर रहे हैं.
समर्थकों ने लगाई थी कोर कमांडर के घर में आग:
पाकिस्तानी न्यूज चैनल 'टॉक शो सेंट्रल' के अनुसार आज अदालत में इमरान और उनके समर्थकों से जुड़े मामले में सुनवाई चल रही है. 9 मई को हुई हिंसा व आगजनी के आरोप में उनके खिलाफ केस दर्ज कराए गए थे. इमरान के समर्थकों ने इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ कोर कमांडर के घर में आग लगाने और मुल्क के अन्य रखा प्रतिष्ठानों पर तोड़फोड़ की वारदातों को अंजाम दिया था जिसके बाद धार पकड़ शुरू कर दी गई.
गिरफ्तारी की आशंका:
इमरान खान आज सोमवार सुबह 11 बजे अदालत में हाजिर होने के लिए निकले उनकी लाहौर हाईकोर्ट में पेशी हुई है. इस दौरान पीटीआई के कुछ नेताओं ने संभावनाएं जताई है कि एक बार फिर इमरान खान की गिरफ्तारी हो सकती है ऐसे में इमरान समर्थक बड़ी संख्या में उनके साथ रवाना हुए.