impact of technology on brain : स्मार्ट डिजिटल तकनीके हमारे सोचने-समझने की क्षमता को नुकसान पहुंचा रही है । यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिनसिनाटी ने शोध करके यह जानकारी दुनिया को पहुंचाई है ।
स्मार्ट डिजिटल तकनीके हमारे सोचने- समझने और अनुभव करने के तरीकों में बदलाव करते जा रही है। आज के इस तकनिकी युग में स्मार्ट तकनीकों को लेकर कई तरह के शंशय है । उन्ही में से एक है स्मार्ट तकनीके हमें मूढ़ बना रही है जो हमारे सोचने- समझने की शक्ति को प्रभावित कर रही है। लेकिन यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिनसिनाटी ने इस बात का शोध किया है और इस बात को स्पष्ट किया है की यह डिजिटल तकनीके हमारे सोचने की क्षमता पर कोई नुकशान नहीं पहुंचा रही है।
हालांकि ये हामरे समझने की क्षमता में बदलाव जरुर कर रही है। यही है की कंप्यूटर, मोबाईल जैसे उपकरनोंसे निकलने वाले ब्लू रे, ड्राइविंग करते हुए मैसेज करना, गर्दन और कन्धों की मांसपेशियों में खिंचाव जैसी समस्याएँ जरुर होती है इससे इंकार नहीं किया जा सकता है ।
Watch Latest News Video: