होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

IML T20 का आज फाइनल मुकाबला: ब्रायन लारा और सचिन होंगे आमने-सामने, इतने बजे शुरू होगा मैच ... 

IML T20 का आज फाइनल मुकाबला: ब्रायन लारा और सचिन होंगे आमने-सामने, इतने बजे शुरू होगा मैच ... 

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज इंटरनेशनल मास्‍टर्स लीग का फाइनल मैच होगा। ये मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स और सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स के बीच खेला जाएगा।

इंडिया मास्टर्स टीम :

जिसके मुताबिक इंडिया मास्टर्स की टीम में सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, गुरकीरत सिंह मान, स्टुअर्ट बिन्नी, अंबाती रायुडू (विकेट कीपर), इरफान पठान, यूसुफ पठान,अभिमन्यु मिथुन, पवन नेगी, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी, नमन ओझा, सुरेश रैना, राहुल शर्मा, सौरभ तिवारी, शाहबाज नदीम इस टीम में शामिल होंगे। 

वेस्टइंडीज टीम :

इसके साथ ही वेस्टइंडीज टीम में ब्रायन लारा कप्तानी करेंगे। विलियम पर्किन्स, चैडविक वाल्टन, ड्वेन स्मिथ, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), लेंडल सिमंस, टीनो बेस्ट, एश्ले नर्स, सुलेमान बेन, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, रवि रामपॉल, फिडेल एडवर्ड्स,   नरसिंह देवनारायण और जोनाथन कार्टर टीम में शामिल रहेंगे। 

इसटीम के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन :

प्रबल दावेदार टीमों में से एक इंडिया मास्टर्स ने आईएमएल में टूर्नामेंट से पहले खिताब में लगभग बेदाग प्रदर्शन किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के हाथों मिली एकमात्र हार का बदला इस टीम ने ग्रुप चरण में चुकता कर लिया है। इस टीम ने शेन वॉटसन की टीम को गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंच गई है। अपने अभियान की शुरुआत घरेलू टीम ने श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ चार रन की जीत से की है।

फाइनल में बनाई जगह :

जिसके बाद नौ विकेट से इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ जीत दर्ज की। फिर दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को इंडिया मास्टर्स ने 8 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की है। हालांकि इन सब के बाद भी चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने उनकी जीत का सिलसिला तोड़ दिया था। वेस्टइंडीज मास्टर्स को सचिन तेंदुलकर की टीम ने 7 रन से हराकर अपनी लय फिर से हासिल कर ली है, और आईएमएल पॉइंट्स टेबल में ग्रुप स्टेज पर दूसरे स्थान पर रही। फिर उसने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रन के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में फाइनल में जगह पक्की कर ली है ।


संबंधित समाचार