रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बैठकों का सिलसिला जारी है। जिस पर मंत्रियों के बीच वार पलटवार हो रहा है। इस सन्दर्भ में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने inh 24x 7 से की खास बातचीत हुई है। इस बीच उन्होंने भूपेश बघेल द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखने पर कहा कि, भूपेश बघेल हार के डर से बहाने बना रहे है।
हार से भयभीत होकर EVM पर उठा रहे उंगली :
पांच साल सत्ता में रहे तो भ्रष्टाचार घोटाले के सिवा कुछ काम नहीं किया है। अब हार से भयभीत होकर EVM पर उंगली उठा रहे है। इसके आगे उन्होंने BJP की मेराथन बैठकों पर कहा कि, प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया चल रही है। जिनको टिकट दी जाएगी वह जीतकर आएंगे।
विकास पर विश्वास रखती है भाजपा :
वहीं कांग्रेस में टिकट वितरण में गुटबाजी पर उन्होंने कहा कांग्रेस की बैठकों में सब एक साथ बैठ नहीं सकते हैं। जब बैठते हैं तो एक दूसरे की तरफ देखते नहीं है, और जब देखते है तो इनके झगड़े चालू हो जाते हैं। BJP के घोषणा पत्र पर मंत्री तोखन साहू कहा कि, भाजपा विकास पर विश्वास रखती है। नगर स्वच्छ हो साफ सुथरा हो ,लोगों को सुविधा मिले इस पर हमारा फोकस रहेगा।