ICMR Alert: भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने Viral Fever में एंटीबायोटिक दवाएं लेने में खतरा बताया है, ICMR ने कहा हमे मामूली बुखार या वायरल ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियों के लिए एंटीबायोटिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, साथ ही इन दवाओं को लेने का समयसीमा का ध्यान रखने की सलाह दी है।
ICMR ने समय अवधी बताया:
ICMR ने समयसीमा का ध्यान रखने की सलाह देते हुए कहा कि त्वचा और कोमल ऊतकों के संक्रमण के लिए 5 दिन, किसी के सम्पर्क में आने से हुए निमोनिया के मामले में 5 दिन और अगर hospital से हुए निमोनिया के लिए 8 दिन एंटीबायोटिक दी जानी चाहिए।
एंटीबायोटिक क्या है:
जब शरीर में मौजूद व्हाइट सेल्स बैक्टीरिया को खत्म नहीं कर पाते तब एंटीबायोटिक दवाओं के जरिए उनको खत्म करने के लिए बैक्टीरिया शरीर में भेजे जाते हैं। लेकिन इन दवाइयों को हर बीमारी में नहीं लेना चाहिए, फिर भी लोग हलके सर्दी बुखार के लिए भी डॉक्टर के बिना सलह के एंटीबायोटिक का सेवन करते हैं।
latest news Videos यहां देखें: