होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

ICC World Cup 2023 : विश्व कप के लिए अंपायरों और मैच रेफरी का ऐलान, देखें भारत से किसे मिली जगह

ICC World Cup 2023 : विश्व कप के लिए अंपायरों और मैच रेफरी का ऐलान, देखें भारत से किसे मिली जगह

ICC World Cup 2023 : दुबई में आयोजित हो रहे आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लीग चरण में अंपायरिंग के लिए नितिन मेनन और मैच रेफरी के एलीट पैनल के सदस्य जवागल श्रीनाथ शामिल हैं। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लीग चरण में कुल 16 अंपायर होंगे, जिनमें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के एमिरेट्स एलीट पैनल के सभी 12 अंपायर और आईसीसी इमर्जिंग अंपायर पैनल के 4 सदस्य शामिल हैं।

आईसीसी के 12 एलीट पैनल अंपायर के नाम हैं: क्रिस्टोफर गैफनी (न्यूजीलैंड), कुमार धर्मसेना (श्रीलंका), मराइस इरस्मस (दक्षिण अफ्रीका), माइकल गॉफ (इंग्लैंड), नितिन मेनन (भारत), पॉल रीफेल (ऑस्ट्रेलिया), रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड), रिचर्ड केटलबोरो (इंग्लैंड), रॉडनी टकर (ऑस्ट्रेलिया), जोएल विल्सन (वेस्टइंडीज), अहसान रज़ा (पाकिस्तान), और एड्रियन होल्डस्टॉक (दक्षिण अफ्रीका)। आईसीसी इमर्जिंग अंपायर पैनल के चार अंपायरों में शरफुद्दौला इब्ने शाहिद (बांग्लादेश), पॉल विल्सन (ऑस्ट्रेलिया), एलेक्स व्हार्फ (इंग्लैंड), और क्रिस ब्राउन (न्यूजीलैंड) हैं। यह एक महत्वपूर्ण मौका है जब हमारे देश के अंपायर भी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भाग लेंगे। इसके अलावा, 2019 के विश्व कप के फाइनल के लिए चुने गए चार अंपायरों में से तीन भी इस बार शामिल हैं - कुमार धर्मसेना, मराइस इरस्मस, और रॉड टकर।

Read More:सीएम भूपेश बघेल ने किया बड़ा एलान, कहा- '7 लाख गरीबों को मकान मिलेगा'

 


संबंधित समाचार