ICC Emerging Women's Cricketer: आईसीसी इमर्जिंग वीमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ऐलान हो गया है. भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को आईसीसी इमर्जिंग वीमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने कई मैचों में यादगार प्रदर्शन किया है. आकड़ों की बात करें तो रेणुका सिंह ने पिछले साल वनडे फॉर्मेट में 18 विकेट झटके थे.
Hear Renuka Singh’s message after receiving the ICC Women’s Emerging Cricketer of the Year 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣ award 👏🏻👏🏻
— BCCI (@BCCI) January 25, 2023
Watch 🎥https://t.co/1mifdBllrb https://t.co/vOktjrSBEb
ऐसा रहा है तेज गेंदबाज रेणुका सिंह का प्रदर्शन:
भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने साल 2022 के वनडे फॉर्मेट में 14.88 की औसत और 4.62 की इकॉनमी से 18 विकेट झटके थे. साथ ही 22 इंटरनेशनल T20 मैचों में 23.95 की औसत और 6.50 की इकॉनमी से 22 विकेट अपने नाम किया.
READ MORE: धर्मांतरण के सात अलग-अलग मामलों में 31 लोगों पर मामला दर्ज
Latest News Videos देखें: