होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

IAS Pooja Singhal's property seized: ED ने शुरू कि IAS Pooja Singhal सहित 6 लोगों की चल-अचल संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया, पढ़ें पूरी खबर 

IAS Pooja Singhal's property seized: ED ने शुरू कि IAS Pooja Singhal सहित 6 लोगों की चल-अचल संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया, पढ़ें पूरी खबर 

IAS Pooja Singhal's Property Seized: ईडी ने निलंबित IAS Pooja Singhal की चल-अचल संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। IAS Pooja Singha के अलावा उनके पति Abhishek Jha, चार्टर्ड अकाउंटेंट Suman Kumar Singh और चार junior engineers की भी संपत्ति जब्त की जाएगी। इस सभी लोगों के संपत्ति की लिस्ट ED ने तैयार कर ली है. 

पढ़ें पूरा मामला: 
IAS पूजा सिंघल झारखंड के खूंटी जिले के उपायुक्त के रूप में 16 फरवरी 2009 से 19 जुलाई 2010 तक पोस्टेड थीं। इसी बीच 18.06 लाख का मनरेगा घोटाला हुआ था। उनपर आरोप है कि मनरेगा की योजनाओं में काम कराए बगैर ही राशि की निकासी कर ली गई। और तो और कमीशन के लिए भी मोटी रकम की उगाही हुई थी. जिसके बाद झारखंड सरकार (मुख्यमंत्री रघुवर दास थे) ने इसकी जांच शुरू कराई तब इसमें क्लीन चिट दे दी गई थी।

READ MORE: हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति पर केंद्र को आपत्ति, जजों की नियुक्ति संबंधी 20 फाइलें सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम को लौटाईं

11 मई से पूजा सिंघल जेल में बंद:
ED ने मनीलॉन्ड्रिंग पर जांच की तो पाया कि पूजा सिंघल के बैंक अकाउंट्स में उनके वेतन से 1.43 करोड़ रुपए ज्यादा की राशि जमा हुई है। जिसके बाद 11 मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया, और अब तक वो जेल में ही हैं.   ED ने 6 मई को Pooja Singhal, उनके पति Abhishek Jha, CA Suman Kumar के 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापामारी कर उनकी संपत्तियों और लेन-देन के कई दस्तावेज बरामद किए थे। 

READ MORE: इन्टरनेट उपयोगकर्ताओ के लिए खुशखबरी, राज्य के स्कूलों में लगेंगे WI-FI

latest news Videos यहां देखें:

 


संबंधित समाचार