IAS POSTING 2024: MP में फेरबदल जारी, IAS लोकेश कुमार जांगिड़ बने श्योपुर कलेक्टर, IAS मिश्रा को सौंपी डिप्टी डायरेक्टर की कमान

IAS POSTING 2024: MP में फेरबदल जारी, IAS लोकेश कुमार जांगिड़ बने श्योपुर कलेक्टर, IAS मिश्रा को सौंपी डिप्टी डायरेक्टर की कमान

भोपाल ; मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर प्रशासन ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए दो आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। जारी आदेश के तहत अब से IAS लोकेश कुमार जांगिड़ श्योपुर कलेक्टर पद की कमान संभालेंगे। तो वही 2010 बैच के IAS गणेश शंकर मिश्रा को प्रतिनियुक्ति पर लाल बहादुर राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी के डिप्टी डायरेक्टर के पद की कमान सौंपी गई है। 


सामान्य प्रशासन ने जारी किया आदेश 

बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ को श्योपुर जिले का कलेक्टर बनाया है। लोकेश कुमार जांगिड़ पर्यावरण विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थ है। बुधवार देर रात सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। इसके साथ ही आईएएस गणेश शंकर मिश्रा प्रबंध संचालक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पद पर थे। गणेश शंकर मिश्रा के प्रतिनियुक्ति पर जाने से रघुराज एम आर को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


संबंधित समाचार