Rechargeable Electricity Meter: कैसा होगा अगर मोबाइल की रिचार्ज की तरह ही घर का बिजली मीटर भी रिचार्ज करना पड़े?, जी हां अब ऐसा ही कुछ होने वाला है पुराने मीटर की जगह लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर 8 दिसंबर को खुलेगा टेंडर प्रदेश में लगेंगे 5400000 स्मार्ट मीटर योजना केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई है इसके तहत लाइन विस्तार केबलिंग ट्रांसफार्मर दुरुस्ती करण के साथ ही स्मार्ट मीटर लगाने की भी योजना है योजना के तहत समस्त कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम दौर में है.
READ MORE: राजधानी रायपुर में लगेगा रोजगार मेला, 46 हजार 616 पदों में होगी भर्ती, जानें डिटेल्स
मोबाइल की तरह ही कराना होगा रिचार्ज बैलेंस खत्म होने पर बिजली भी बंद:
कृषि कनेक्शनों को छोड़कर शेष उपभोक्ताओं के घर दफ्तरों में लगभग 5400000 स्मार्ट मीटर लगेंगे स्मार्ट मीटर को मोबाइल की तरह ही रिचार्ज कराना होगा बैलेंस खत्म होने पर बिजली भी बंद हो जाएगी स्मार्ट मीटर से बकायेदारों की चिंता बढ़ जाएंगे बिना रिचार्ज किए ही उनके बिजली नहीं चलेगी ऐसे में उन्हें बैलेंस खत्म होते ही रिचार्ज कराना है वह वर्तमान में बकाया राशि 2000 करोड़ रुपए पहुंच गई है बकाया राशि वसूलने कंपनी प्रबंधन को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.
READ MORE: SS राजामौली ने RRR से दर्ज की बड़ी जीत, बेस्ट निर्देशक का मिला अवार्ड
एजेंसी 10 साल तक करेगी मेंटेनेंस:
टेंडर प्रक्रिया के बाद जिस एजेंसी को स्मार्ट मीटर लगाने का जिम्मा मिलेगा उसे 10 साल तक मेंटेनेंस भी करना होगा स्मार्ट मीटर पर लगभग 4800 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है स्मार्ट मीटर लग जाने से हर माह रीडिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी स्मार्ट मीटर मोबाइल की तरह रिचार्ज किए जा सकेंगे बताते हैं कि स्मार्ट मीटर की कीमत वर्तमान में लगे सामान्य मीटरों से काफी अधिक होगी.