Household Expenses: मार्किट में चल रही महंगाई को लेकर ऑफिसों में छटनी की जा रही है इस दौरान अगर आपकी भी जॉब छुट गई है और घर खर्चों को लेकर आप बहुत ज्यादा परेशां हैं तो हम यहाँ आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे शायद आपको घर चलाने में मदद मिल सके.
*नौकरी चले जाने के स्थिति में सबसे पहले घर के महीने का बजट बनाए जिसमें केवल बेहद जरूरी खर्च को ही लिखें.
*अपने गैर जरूरी खर्च जैसे, शॉपिंग रेस्टोरेंट आदि को तुरंत प्रभाव से बंद कर दें इससे आपके काफी पैसे बाख जाएंगे.
* महीने का बैलेंस शीट बनाएं जिसमें बिमा बीमा का खर्च, लोन की ईएमआई, क्रेडिट कार्ड बिल आदि के खर्च शामिल करें. इसके बाद फिर अपने सेविंग चेक करें.
* अगर आपके पास सेविंग भी नहीं है तो आप अपना पीपीएफ खाते, एफडी आदि से पैसों का इंतजाम कर सकते हैं.
* और अगर यह भी नहीं है तो आप घर के सोने को काम में ल्गागकर गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसका ब्याज दर कम भी होगा और बाद में पैसा चुका कर पैसा भी ले सकेंगे.
READ MORE: मोरबी ब्रिज हादसे में गुजरात सरकार को SIT की पांच सदस्यों वाली टीम ने जारी की रिपोर्ट
Watch Latest News Video: