Honor Killing in India: CJI मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ मुंबई के एक कार्यक्रम में देशभर में हो रही ऑनर किलिंग पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने 'कानून और नैतिकता' के विषय बोलते हुए कहा कि भारत में हर साल केवल झूठी शान के लिए हर साल सैकड़ों युवा हत्याओं के कारण मर जाते हैं. क्योंकि वो किसी से प्यार करते हैं और जाति से बहार शादी कर लेते हैं जो प[अरिवार वालों के खिलाफ होता है. इसकी सजा उन्हें जान गवां कर चुकानी पड़ती है.
कानून और नैतिकता से जुड़े मामलों का किया जिक्र:
इस दौरान DY Chandrachud "कानून और नैतिकता" से जुड़े मामलों के बारें में जिक्र करते हुए कहा कि समलैंगिकता को आपराधिक बनाने वाली धारा 377, ब्रेस्ट टैक्स, मुंबई में बार डांस पर प्रतिबंध जो मजबूत समूह तय करते हैं और कमजोर समूहों पर हावी होते हैं. जिन्पके पास अस्तित्व बचाने के लिए अपनी संस्कृति को खोने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है.
CJI ने यूपी की एक घटना का किया जिक्र:
CJI ने यूपी की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि क्या यह आवश्यक है कि "जो मेरे लिए नैतिक है वह आपके लिए भी नैतिक हो?" इस तरह 1991 में उत्तर प्रदेश में एक 15 वर्षीय लड़की को उसके माता-पिता ने मार डाला था. केवल इसलिए क्योंकि वो अपने परिवार के खिलाफ गई थी.
READ MORE: अंकिता केस की जांच हुई पूरी, सोमवार को SIT कोटद्वार में दाखिल करेगी 500 पेज की चार्जशीट