होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Honor Killing in India: भारत में अपनी जाति के बाहर शादी करने से हर साल होती है सैकड़ों हत्याएं : डीवाई चंद्रचूड़

Honor Killing in India: भारत में अपनी जाति के बाहर शादी करने से हर साल होती है सैकड़ों हत्याएं : डीवाई चंद्रचूड़

Honor Killing in India: CJI मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ मुंबई के एक कार्यक्रम में देशभर में हो रही ऑनर किलिंग पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने 'कानून और नैतिकता' के विषय बोलते हुए कहा कि भारत में हर साल केवल झूठी शान के लिए हर साल सैकड़ों युवा हत्याओं के कारण मर जाते हैं. क्योंकि वो किसी से प्यार करते हैं और जाति से बहार शादी कर लेते हैं जो प[अरिवार वालों के खिलाफ होता है. इसकी सजा उन्हें जान गवां कर चुकानी पड़ती है. 

READ MORE:सरकार को और अधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाने चाहिए ताकि हमें समानता मिले: देश के पहली ट्रांसजेंडर जज जोयिता मंडल

कानून और नैतिकता से जुड़े मामलों का किया जिक्र:
इस दौरान DY Chandrachud "कानून और नैतिकता" से जुड़े मामलों के बारें में जिक्र करते हुए कहा कि समलैंगिकता को आपराधिक बनाने वाली धारा 377, ब्रेस्ट टैक्स, मुंबई में बार डांस पर प्रतिबंध जो मजबूत समूह तय करते हैं और कमजोर समूहों पर हावी होते हैं. जिन्पके पास अस्तित्व बचाने के लिए अपनी संस्कृति को खोने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. 

READ MORE: तवांग में भारत-चीन सेना के बीच झड़प के बाद पहली बार मेघालय और त्रिपुरा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

CJI ने यूपी की एक घटना का किया जिक्र: 
CJI ने यूपी की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि क्या यह आवश्यक है कि "जो मेरे लिए नैतिक है वह आपके लिए भी नैतिक हो?" इस तरह 1991 में उत्तर प्रदेश में एक 15 वर्षीय लड़की को उसके माता-पिता ने मार डाला था. केवल इसलिए क्योंकि वो अपने परिवार के खिलाफ गई थी. 

READ MORE: अंकिता केस की जांच हुई पूरी, सोमवार को SIT कोटद्वार में दाखिल करेगी 500 पेज की चार्जशीट


संबंधित समाचार