Honey Singh: मशहूर रैपर और गायक हनी सिंह ने अपने बीमारी के चलते लम्बे ब्रेक के बाद दमदार वापसी कर ली है. उनका नया एल्बम 3.0 रिलीज हो गया है. बता दें कि हनी सिंह ने 2016 में अचानक ब्रेक ले लिया था जिससे सभी हैरान रह गए थे. जिसकी वजह उनकी सेहत ठीक नहीं होना था. अब हनी सिंह ने अपनी बीमारियों पर खुलकर बातचीत की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 'जो बीमारी मुझे हुई, वो मेरे दुश्मन को भी न हो... मेरी हालत इतनी खराब हो गई थी कि हर दिन अपनी मरने की दुआ करता था.
READ MORE: ऑनलाइन खरीदे गए उत्पाद में खराबी निकलने पर यहाँ कर सकेंगे शिकायत, तुरंत ली जाएगी एक्शन
हनी सिंह ने किया अपने बिमारियों पर खुलकर चर्चा:
रैपर हनी सिंह ने अपने बीमारी के बारे में खुलकर बताते हुए कहा कि मुझे ऐसा बीमारी हुआ था जिसके कारण मेरी नींद चले गई और मैं एक शराबी बन गया. मुझे कभी भी एंजाइटी और डिप्रेशन जैसी चीजें नहीं हुई थी. जिस कारण बीमारी का पता चलने में ही दो साल का समय लगा और फिर इलाज के लिए सही डॉक्टर मिलने में तीन साल लग गए। मेरे लम्बे समय तक म्यूजिक से ब्रेक लेने का रीज़न यही बीमारी थी।
READ MORE: ANAND MAHINDRA ने शेयर किया चलता-फिरता घर का विडियो, आप भी देखें...
"जो मुझे हुआ वह किसी को भी न हो": हनी सिंह
हनी सिंह ने आगे अपने मेंटल हेल्थ के बारे में बताते हुए कहा कि " मेंटेल हेल्थ एक ऐसी बीमारी है, जिसके बहुत सारे वेरिएशन हैं. एंग्जायटी और डिप्रेशन कुछ भी नहीं हैं। मुझे मेंटल हेल्थ का कोविड 19 हुआ था। इसे साइकोटिक सिमटम ऑफ बाइपोलर डिसऑर्डर बोलते हैं। यह बीमारी बहुत खतरनाक होता है. "जो मुझे हुआ वह किसी को भी न हो, मेरे दुश्मन को भी नहीं। मैं दिन-रात मौत की दुआ करता था।"
latest news video यहाँ देखें: