Honey Singh live concert in Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल 16 अप्रैल की शाम को बॉलीवुड सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह का लाइव कॉन्सर्ट आयोजित हुआ था जिसमे उनके रायपुर के फैन्स ने उनके गानों का लुत्फ़ उठाया है। हनी सिंह ने अपने गानों में अंग्रेजी अश्लील शब्दों का भी प्रयोग किया है। मंच पर हनी सिंह ने गलत शब्दों का इस्तमाल भी किया है । और माइक जनता की तरफ करके उनसे भी गलत शब्द बुलवाया गया है।
READ MORE : ELON MUSK से पूछें कोई भी सवाल और पाएं जवाब, केवल 330 रुपए प्रति महिना में
खुद उंगलियों से ऐसे इशारे करते रहे जिन्हें साइन लैंग्वेज में गाली के तौर पर देखा जाता है। आयोजन स्थल पर इनती भीड़ थी की लोग एंट्री गेट पर भी बेकाबू होने लगे थे अव्यवस्था का आलम ये रहा कि जिन लोगों ने 2 से 5 हजार रुपए देकर टिकट खरीदी वो भीड़ में धक्के खाते रहे और बैरिकेड तोड़कर बाउंसर को 500 रुपए देकर लोग स्टेज के करीब जाकर नाचते दिखे।
Watch Latest News Video: