रायपुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। इस बीच वह आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ गृहमंत्री शाह बस्तर में आयोजित किए गए एंटी नक्सल अभियान की भी समीक्षा करेंगे। वहीं अमित शाह के दौरे को मद्देनजर रखते हुए विभाग की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है.
PCC बैज ने पूछे सवाल :
इस कड़ी में PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने अमित शाह से कुछ सवाल पूछे हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि, क्या नगरनार स्टील प्लांट निजीकरण होगा, क्या गृहमंत्री अमित शाह मनपसंद एप्प लांच करेंगे, या कानून व्यवस्था की समीक्षा कर गृहमंत्री को बर्खास्त करेंगे।