इंदौर : आज देश और दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार उल्लास और खुशी के साथ मनाया जा रहा है। यह दिन विशेष रूप से ईसाई समुदाय के लिए महत्वपूर्ण होता है, लेकिन बदलते समय के साथ अब हर कोई इस त्योहार को मनाने लगा है। इसी कड़ी में क्रिसमस के दिन इंदौर में संता क्लॉज की ड्रेस पहन खाना डिलीवरी कर रहे डिलीवरी बॉय को बीच सड़क में रोक हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने उसके कपड़े उतरवा दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
डिलीवरी बॉय को कंपनी ने दी थी ड्रेस
दरअसल, क्रिसमस के दिन इंदौर में जोमाटो डिलीवरी बॉय संता क्लॉज की ड्रेस पहन खाना डिलीवरी कर रहा था। जिसे देख हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता भड़क गए और गुस्से में आकर उसकी ड्रेस उतरवा दी और कहा कि जब हिंदू त्यौहार होते है तब क्या भगवा पहनकर या श्रीराम बनकर जाते हो। हिंदुओं के त्यौहार पर तो नहीं करते संदेश देने का काम, मुस्लिम और ईसाई त्यौहार पर ही याद आते है संदेश देने का काम। हालांकि इस दौरान डरे हुए डिलीवरी बॉय अर्जुन ने कहा कि कंपनी की ओर से दी गई है ड्रेस। उसने अपनी खुशी से नहीं पहनी है। बावजूद इसके कार्यकर्ताओं ने बता नहीं मानी और उसके कपडे उतरवा दिए।