छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से आज 9 दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत होगी. ये यात्रा हिन्दुओं के बीच जाति छुआछूत, भेदभाव व अगड़े और पिछड़े का फर्क मिटाने के लिए किया जा रहा है. बता दें इस यात्रा में शामिल होने के लिए लगभग 20 हजार लोगों ने पंजीयन कराया है. ये यात्रा बालाजी मंदिर बागेश्वर धाम से 21 नवंबर को शुरू होगी, जो नौगांव, छतरपुर, मऊरानीपुर निवाड़ी से होते हुए ओरछा के रामराजा मंदिर पहुंचेगी.
संतों की उपस्थिति में शुरू हुई यात्रा:
बता दें कि इस अवसर पर जगतगुरू तुलसी पीठाधीश्वर श्रीरामभद्राचार्य जी के द्वारा भगवा ध्वज दिखाया जाना था. लेकिन अचानक उनकी स्वास्थ्य खराब हो जाए की वजह से वह इस यात्रा में शामिल नहीं हो पाएंगे. जानकारी के मुताबिक यह यात्रा पहले दिन ग्राम गढ़ा तिराहा से शुरू होगी, जो लगभग 202 किलों मीटर की दूरी तय कर कदारी पहुंचेगी. इस पद यात्रा की शुरुआत देशभर के संतों की उपस्थिति में की गई है.
तैयार किया गया 15 रथ :
इस यात्रा के लिए 15 प्रमुख रथ तैयार किए गए हैं जिसमें बागेश्वर बालाजी का रथ, महापुरूषों के रथ, गौरथ और बागेश्वर धाम का संकल्प रथ भी शामिल है. वहीं इस यात्रा के दौरान 25 नवंबर को मऊरानीपुर में पहलवान खली, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और वीआईपीव कामेडियन श्याम रंगीला यहां पर अपनी प्रस्तुति देंगे.