होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

छुट्टी के दिन खुला हाईकोर्ट : इस अहम् मामले में हुई सुनवाई, सुनवाई के तुरंत बाद निगम और पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन 

छुट्टी के दिन खुला हाईकोर्ट : इस अहम् मामले में हुई सुनवाई, सुनवाई के तुरंत बाद निगम और पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन 

रिपोर्टर - संदीप करिहार 
बिलासपुर।
एक अहम् मामले में  चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच ने छुट्टी के दिन भी हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। स्कूलों के आस पास नशे के सामान बेचने के मामले में राज्य शासन, स्कूल सचिव, जिला कलेक्टर और एसपी को हाईकोर्ट द्वारा नोटिस जारी किया गया है। जनहित याचिका के तौर पर हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि स्कूल के आस पास का माहोल हो रहा खराब हो रहा है।  नशे के कारोबारियों द्वारा गुटका, बीड़ी , सिगरेट और अन्य नशीली सामग्रियों की बिक्री की जा रही है जिससे स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चे नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। इससे उनका बचपन और भविष्य दोनों ही खराब हो रहा है।  

निगम, पुलिस और राजस्व विभाग का एक्शन 

हाईकोर्ट में सुनवाई और नोटिस जारी होने के बाद प्रशासन तुरंत एक्शन मोड़ में दिखाई दिया। निगम, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा स्कूल से लगे दुकानो में दबिश दी और नशीली सामग्रियों और खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले दुकानों को सील करने की कार्यवाही कर दी गई है। पान दुकान और चिकन दुकान को भी सील  किया  है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई 9 कार्यवाही की गई है।


संबंधित समाचार