होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MADHYA PRADESH MORNING NEWS : मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी,15 से अधिक इलाकों में आज 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती

MADHYA PRADESH MORNING NEWS : मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी,15 से अधिक इलाकों में आज 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती

भोपाल । मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी। सीजन की बारिश का 58% कोटा हुआ पूरा। मौसम विभाग ने अगले चार दिन के लिए येलो अलर्ट किया जारी। रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन अलीराजपुर झाबुआ, बालाघाट, अनूपपुर, उमरिया, छतरपुर, निवाड़ी, दमोह, भोपाल में यलो अलर्ट। पिछले 24 घंटे में हुई बारिश के बाद भोपाल का कोलार और कलियासोत बांध का बढ़ा जलस्तर।  नर्मदा पुरम का तवा बांध, शहडोल का बाणसागर बांध, खंडवा का इंदिरा सागर बांध में जलस्तर एक फीट से ज्यादा बढ़ा पानी। 

15 से अधिक इलाकों में आज 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती

15 से अधिक इलाकों में आज 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस कार्य के चलते सप्लाई रहेंगी बंद। बरखेड़ी पठानी, रतनपुर सड़क, शारदानगर, विनीतकुंज, अमराई परिसर समेत कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल। इन इलाकों में पड़ेगा असर। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बरखेड़ी पठानी, अमराई परिसर एवं आसपास के इलाके। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लक्ष्मण नगर, निर्मल नर्सरी, ओल्ड डेयरी फार्म, शारदा नगर, वन ट्री हिल्स, सीआई हाइट्स, विनीतकुंज ए सेक्टर, आईना बंगलो एवं आसपास के क्षेत्र। सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक नरेला हनुमंत, गौरीघाट, रतनपुर सड़क, पिपलिया केशो एवं आसपास के इलाके। 

भोपाल के तालाब और डैम का पानी लेबल बढ़ा

 लगातार बारिश से भोपाल के तालाब और डैम का पानी लेबल बढ़ा। तालाब में लेवल 1660.70 फीट पहुंचा। एक दिन में ही कोलार डैम में डेढ़ और केरवा डैम में ढाई फीट पानी बढ़ा। कलियासोत डैम में हुई मामूली बढ़ोतरी। शहर के आधे हिस्से में कोलार डैम से भी पानी की सप्लाई होती है।

धार भोजशाला मामले को लेकर हिंदू पक्ष पहुंचा सुप्रीम कोर्ट  
                                    
धार भोजशाला मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय में हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस के एडवोकेट विष्णुशंकर जैन ने याचिकाकर्ता आशीष गोयल की ओर से आवेदन देकर अपील की है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट 1 अप्रैल 2024 के स्वयं के आदेश में ए एस आई की रिपोर्ट के क्रियान्वन पर लगाई गई रोक हटाने की मांग की गई। 

जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव आज

जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव आज। नवनिर्मित नेताजी सुभाष चंद्र बोस संस्कृति एवं सूचना केंद्र भवन में होगा कार्यक्रम। मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे कांन्क्लेव का शुभारम्भ। हजारों करोड़ रूपये का निवेश होने की जताई जा रही सम्भावना। महाकौशल क्षेत्र आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा कांन्क्लेव। 


संबंधित समाचार