होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MADHYA PRADESH MORNING NEWS :सीहोर-देवास समेत 12 जिलों में आज तेज बारिश, बूथ स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव. एक ही रंग में रंगने जा रहा भोपाल का न्यू मार्केट

MADHYA PRADESH MORNING NEWS :सीहोर-देवास समेत 12 जिलों में आज तेज बारिश, बूथ स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव. एक ही रंग में रंगने जा रहा भोपाल का न्यू मार्केट

भोपाल। सीहोर-देवास समेत 12 जिलों में आज तेज बारिश। 1 सितंबर से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। एक बार फिर भीगेंगे 35 से ज्यादा जिले। सीहोर, देवास, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, दमोह, डिंडौरी जिलों में तेज बारिश की संभावना। भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। 

एक ही रंग में रंगने जा रहा भोपाल का न्यू मार्केट

एक ही रंग में रंगने जा रहा भोपाल का न्यू मार्केट। जयपुर के तर्ज पर होगा एक ही रंग, बनेगा नई पहचान। मार्केट में होगा नो व्हीकल और नो फूड जोन । भोपाल कलेक्टर ने न्यू मार्केट व्यापारी संघ के साथ ली बैठक। बाजार की रीडिजाइनिंग के दिए निर्देश । राजस्व, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के साथ अन्य एजेंसी के अधिकारी हुए शामिल। बैठक में रखी गई तीन प्रमुख मांग। महिलाओं के लिए पिंक पार्किंग, नो हॉकर्स जोन और दुकान की लीज बढ़ाकर 25 से 30 साल करना। 

बूथ स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

बूथ स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव। 10:30 बजे सीएम हाउस में करेंगे मुलाकात। 12:00 बजे रविंद्र भवन में बूथ स्तरीय कार्यक्रम में होंगे शामिल । 3 बजे विमुक्त दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल। 

राजधानी में रात 12 बजे बंद होंगे बार, रेस्टोरेंट और शराब दुकाने

राजधानी में रात 12 बजे बंद होंगे बार, रेस्टोरेंट और शराब दुकाने। रात 12 बजे के बाद खुली शराब दुकान, बार और रेस्टोरेंट पर होगी कार्रवाई। कार्रवाई के तहत 2025-26 तक के लिए लाइसेंस किया जाएगा रद्द। जुर्माने की कार्रवाई अलग से होगी निर्धारित। भोपाल कलेक्टर ने आबकारी अधिनियम के तहत जारी किया आदेश। ग्राहक के लिए रात 11,30 बजे तक का समय किया निर्धारित। कलेक्टर ने पत्र में दिया शिकायतों का हवाला । मीडिया, सोशल मीडिया और आम लोगों से कलेक्टर को मिल रही थीं लगातार शिकायतें। देर रात रेस्टोरेंट,बार और शराब की दुकानें खुलने से हो रहे थे विवाद। भोपाल कलेक्टर ने आबकारी विभाग को भी लेटर जारी कर कार्रवाई के दिए आदेश। 

डीजीपी को मिली शिकायत तो 30 दिन में करना होगा पुलिस को शिकायतों का निराकरण

डीजीपी को मिली शिकायत तो 30 दिन में करना होगा पुलिस को शिकायतों का निराकरण। बढ़ती शिकायतों पर डीजीपी सुधीर सक्सेना का एक्शन प्लान।  समय सीमा ने निराकरण न होने पर संबंधित आईजी और एसपी होंगे जिम्मेदार। पुलिस हैडक्वाटर ने जारी किए निर्देश। 30 दिन के अंदर निराकरण कर संबंधित टीप लिखकर पुलिस मुख्यालय भेजनी होगी शिकायत। 
 


संबंधित समाचार