Health Minister on Bastar tour : छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर है इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी नेताओं की हत्या के बारे में कहा है की अचानक हुई घटनाओं में चाहे पुलिस हो या अन्य कोई भी डिपार्टमेंट इसमें कुछ नहीं कर पाता है।
लेकिन, कोई पुरानी रंजिश हो तो उसके लिए पुलिस विभाग और सूचना तंत्र को सतर्क रहना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 2 दिवसीय बस्तर प्रवास पर हैं। वहीं मंगलवार की शाम उन्होंने जगदलपुर में मीडिया से बातचीत की। टीएस सिंहदेव ने कहा कि, बस्तर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की कोशिश की जा रही है। नए डॉक्टरों की भर्ती कर रहे हैं। सीधी भर्ती भी की जा रही है।
READ MORE : शासकीय दू ब महिला स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का हुआ समापन
संविदा भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू भी रखा गया है। बॉन्डेड डॉक्टरों को भी प्राथमिकता के साथ भेजा जाएगा। टीएस सिंहदेव ने कहा कि, हमने घोषणा पत्र में जो-जो वादे किए थे उनमें से कई वादों को पूरा किया गया है। कुछ अधूरे हैं। कोशिश है पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी संविदा शिक्षकों को ही रेगुलर किया गया है।
Latest News Video यहाँ देखें: