Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों के बीच प्रचार में तेजी आई है, चुनाव में जब तक आपत्तिजनक बयान नहीं आ जाए तब तक चुनाव पूरा नहीं होता, इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी को रावण कहा है.
मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान:
PM मोदी के लाइन पर मल्लिकार्जुन ने कहा PM मोदी हर मुद्दे पर कहते हैं की सूरत को देखकर वोट दें. उस पर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने सवाल करते हुए पूछा 'आपकी सूरत कितनी बार देखें'? पार्षद चुनाव में आपकी सूरत देखें, विधानसभा चुनाव में आपका चेहरा देखें, लोकसभा चुनाव में आपका चेहरा देखें, हर जगह आपका ही तो चेहरा है, कितने चेहरे हैं आपके,क्या आपके रावण की तरह 100 मुख हैं क्या?
READ MORE:आगरा में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, 701 जोड़े बंधे परिणय-सूत्र में
ये सिर्फ झूठ बोलते हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे
खड्गे ने आगे कहा पीएम मोदी काम पर कुछ नहीं बोलते. ये सिर्फ झूठ बोलते हैं. साल में 2 करोड़ रोजगार देंगे. क्या हुआ उसका? मोदी को उदघटन करने की आदत है कोई भी चीज किसी ने तैयार की हो, उसमें चूना लगाकर, कलर लगाकर उद्घाटन करते हैं. फिर कहते हैं कि ये मेरा है. इनके पैदा होने से पहले का भी कोई अहमदाबाद, सूरत में प्रोजेक्ट हो, तो उसमें भी चूना लगाकर कहेंगे कि मैंने उद्घाटन किया.
READ MORE: राज्य में घटी मातृत्व मृत्यु दर, 159 से घटकर 137 हुआ, बना अब तक का सबसे न्यूनतम आंकड़ा
latest news Videos यहां देखें: