GST portal Down: जीएसटी पोर्टल शुक्रवार (10 जनवरी) को तकनीकी कारणों से डाउन हो गया, जिससे टैक्स फाइलिंग नहीं हो पाई। जीएसटी रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 11 जनवरी होने के कारण पोर्टल के ठप होने से देशभर के टैक्सपेयर्स को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा। लाखों टैक्सपेयर्स समय पर रिटर्न फाइल नहीं कर पा रहे हैं, इस वजह से उन्होंने सरकार से रिटर्न फाइल करने के लिए अतिरिक्त समय देने और अंतिम तारीख को बढ़ाने की मांग की है।
टैक्सपेयर्स ने की समय सीमा बढ़ाने की मांग :
जीएसटी पोर्टल में आई समस्या को देखते हुए व्यापारियों और टैक्सपेयर्स ने जीएसटी रिटर्न फाइलिंग की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। टैक्सपेयर्स का कहना है कि समय सीमा को 11 जनवरी से बढ़ाकर 13 जनवरी कर दिया जाए, ताकि वे समय पर रिटर्न फाइल कर सकें। यदि जीएसटी भरने की तारीख आगे नहीं बढ़ाई गई, तो उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे टैक्स क्रेडिट और कैश फ्लो पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
GSTN ने प्लेटफॉर्म पर पोर्टल ठप होने पर दी प्रतिक्रिया :
जीएसटी नेटवर्क (GSTN) ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोर्टल के डाउन होने पर प्रतिक्रिया दी। जीएसटीएन ने कहा, "हम तकनीकी दिक्कतों से अवगत हैं और जल्द ही इसका समाधान करेंगे।" शुक्रवार को एक अपडेट में यह बताया गया कि पोर्टल दोपहर 12 बजे तक चालू हो सकता है। हालांकि, दोपहर तीन बजे तक पोर्टल डाउन ही रहा। पोर्टल पर एक संदेश दिख रहा था, जिसमें कहा गया था, "यह एक शेड्यूल्ड डाउनटाइम है, हम अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं। सेवाएं दोपहर तीन बजे तक चालू हो जाएंगी।"