GST Council: दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 49 वीं बैठक हुई. जिसमें अहम् वस्तुओं के ऊपर रेट को लेकर फैसला लिया गया. पान मसाला और गुटखा पर लगने वाले GST के ऊपर भी चर्चा हुई. GST Council की बैठक के बाद वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्यों का बकाया 5 साल का पूरा जीएसटी मुआवजा या जीएसटी क्षतिपूर्ति रकम जारी की जा रही है.जिसमें 16982 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे.
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman chairs the 49th meeting of the GST Council, in Vigyan Bhawan, New Delhi, today. (1/2) pic.twitter.com/7tc9znXeOH
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) February 18, 2023
READ MORE: WIFE SHOT : कोटा संभाग में युवक ने अपनी पत्नी को मारी गोली, महिला के परिवार ने दर्ज कराया केस
किस में कितना जीएसटी:
वित्त मंत्री ने बताया कि पेंसिल शार्पनर पर GST का रेट 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी किया गया. लिक्विड गुड़ की जीएसटी 18 फीसदी से शून्य की गई. अगर गुड खुला बेचा जायेगा तो शून्य जीएसटी और अगर गुड़ पैकैज्ड या लेबल्ड लगाकर बेचा जाता है तो इस पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा. इसके अलावा पान मसाला और गुटखे पर जीओएम पर सिफारिशें मंजूर की गई हैं.
Latest News Video यहाँ देखें: