कटनी ; मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की टीम आए दिन सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते गरफ्तार कर रहे है। इसी कड़ी में जबलपुर लोकायुक्त ने एक बार फिर फरयादी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत सचिव को 10 हजार रूपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जिसके विरुद्ध लोकायुक्त पुलिस भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।
कटनी जिले के खड़ौला ग्राम पंचायत का मामला
यह पूरा मामला कटनी जिले के खड़ौला ग्राम पंचायत का है। यहां प्रॉपर्टी लोन के लिए NOC देने के बदले सचिव शुभराज सोनी ने फरयादी बल्लू यादव से
35 हजार की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरयादी ने लोकायुक्त में कर दी। वही जांच में शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने आरोपी को पकड़ने का प्लान बनाया और रिश्वत की पहली क़िस्त 10 हजार रूपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
NOC जारी करने के बदले मांगी घूस
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया कि आवेदक बल्लू यादव की शिकायत पर जबलपुर लोकायुक्त की 8 सदस्यीय टीम ने खड़ौला ग्राम पंचायत में दबिश दी. इसके बाद 10 हजार की पहली किस्त के साथ सचिव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने फरयादी से घर की 1084.61 वर्गमीटर की जमीन पर प्रॉपर्टी लोन के लिए NOC जारी करने के मांगी थी। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।