होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

छत्तीसगढ़ में सरकारी कामकाज ठप ! हड़ताल पर सरकारी अधिकारी-कर्मचारी

छत्तीसगढ़ में सरकारी कामकाज ठप ! हड़ताल पर सरकारी अधिकारी-कर्मचारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज सरकारी कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा, वहीं स्कूलों में भी कई शिक्षक अनुपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले राज्यभर के अधिकारी और कर्मचारी अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। यह आंदोलन चौथे चरण में प्रवेश कर चुका है।

प्रदेश के करीब पौने पांच लाख कर्मचारी और अधिकारी इस आंदोलन में शामिल हैं, जिसमें 100 से ज्यादा विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

फेडरेशन ने कलमबंद-तालाबंद हड़ताल का आव्हान किया है, जिसके चलते इंद्रावती भवन समेत कई सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है। अधिकारी और कर्मचारी जिला व विकासखंड स्तर पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप रहे हैं।

प्रमुख मांगों में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा घोषित गारंटी को राज्य में लागू करना शामिल है।


संबंधित समाचार