Government School Mid-Day Meal: सरकारी स्कूलों में मिड डे मील यानि लंच देने का प्रावधान है जिसके इसलिए स्कूलों में ही खाना तैयार कर बच्चों को खिलाया जाता है. इसी के चलते अब सरकारी स्कूलों में खाने को लेकर शिकायतें आ रही है. और बच्चे भी बीमार पड़ रहे हैं. दरअसल आंध्र प्रदेश के एक स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद 25 बच्चे बीमार पड़ें हैं.
मामला श्री सत्य साईं जिले के एक सरकारी स्कूल का है:
आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद 25 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद पालक/ अभिभावक शिकायतें कर रहे हैं.
At least 25 children studying in a government school in #AndhraPradesh's Sri Sathya Sai district were taken ill after having food supplied by school authorities under the Mid-Day Meal scheme.
— IANS (@ians_india) November 26, 2022
The incident occurred in the municipal primary school in Kadiri town of the district. pic.twitter.com/E97ERMe0vw
पटना के स्कूल में खाने से निकला था छिपकली:
इससे पहले 25 नवम्बर को पटना के सुपौल जिले में चकडुमरिया प्राथमिक विद्यालय मिड डे मील के भोजन में छिपकली मिलने का मामला सामने आया था जिससे बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया था।
READ MORE: प्रियंका गांधी दिल्ली के लिए हुई रवाना, धक्का-मुक्की में गिरे दिग्विजय सिंह
क्या है मिड डे मील योजना? :
बच्चों में पढाई पर ध्यान लगाने के लिए और कुपोषण दूर करने के लिए सरकार ने मिड डे मील योजना की शुरुआत हुई थी. इसे 15 अगस्त, 1995 को शुरू किया गया. जब यह योजना सफल हुआ तो 2004 में पूरे देश के सरकारी स्कूलों में लागु कर दिया गया था, जिसके चलते अब पूरे देश के सरकारी स्कूलों में खाना देने का प्रावधान है.
READ MORE: भाजपा पर राजनीतिक अभियान के लिए नाबालिग बच्चों का दुरुपयोग करने का लगा आरोप
latest news Videos यहां देखें: