होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

GlobalMillets: पीएम मोदी ने किया ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन का उद्घाटन, एक डाक टिकट और एक सिक्का भी किया जारी 

GlobalMillets: पीएम मोदी ने किया ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन का उद्घाटन, एक डाक टिकट और एक सिक्का भी किया जारी 

GlobalMillets: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दो दिवसीय ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन का उद्घाटन किए. साथ ही एक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी किया. प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्लोबल मिलेट्स श्री अन्न कॉन्फ्रेंस जैसे आयोजन न सिर्फ ग्लोबल गुड्स के लिए जरूरी है बल्कि भारत की बढ़ती जिम्मेदारी का भी प्रतीक हैं। बता दें सरकार ने मोटे आनाज का नाम श्री अन्न नाम रहा है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और 6 देशों के कृषि मंत्री भी शामिल हुए. 

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब हम किसी संकल्प के साथ आगे बढ़ते हैं तब उस काम के सिद्ध होने तक की जिम्मेदारी भी उतनी ही अहम् होती है. आज भारत पुरे विश्व में मनाए जा रहे ‘international millet year’ को अगुवाई कर रहा है। भारत के कहने पर ही संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष किया घोषित था। इस सम्मेलन में करीब 100 से अधिक देश हिस्सा लिए हैं. 
 

Read More: अब सरकारी अवकाश के दिन भी खुलेंगे पंजीयन कार्यालय, महानिरीक्षक ने दिया आदेश


Watch Latest News Videos

 


 


संबंधित समाचार