होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Global Investor Summit-2025 : जीआईएस 2025, मेहमानों को परोसे जाएंगे ये लजीज व्यंजन

Global Investor Summit-2025 : जीआईएस 2025, मेहमानों को परोसे जाएंगे ये लजीज व्यंजन

Global Investor Summit-2025 : भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025 राज्य की मेहमाननवाजी, सांस्कृतिक विरासत और औद्योगिक क्षमता को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर बनने जा रही है। देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए भव्य स्वागत,उच्च स्तरीय ठहरने की व्यवस्था,पारंपरिक और अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों का खास अनुभव,औद्योगिक भ्रमण और पर्यटन स्थलों का आकर्षण इस समिट को खास बनाएगा। 

पहली बार मेहमानों के लिए अत्याधुनिक लग्जरी टेंट्स की विशेष पहल की जा रही है, जिससे वे प्राकृतिक सौंदर्य के बीच मप्र की समृद्ध आतिथ्य परंपरा का अनुभव कर सके। इस समिट से राज्य में निवेश और औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।

मेहमानों के ठहरने की विशेष व्यवस्था 

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025 के लिए देश विदेश से आने वाले मेहमाने के स्वागत और ठहरने की विशेष व्यवस्था की जा रही है। राजधानी में ताज लेक फ्रंट, कोटयार्ट मैरियट और रेडिसन सहित अन्य प्रतिष्ठित होटलों में मेहमानों के लिए रूकने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पहली बार जीआईएस में एक जनूठी पहल की जा रही है। भोपाल की प्राकृतिक सुन्दरता के बीच मेहमानों को 5 सितारा सुविधाओं का अनुभव कराने के लिए 100 से अधिक अत्याधुनिक लग्जरी होटल तैयार किए जा रहे हैं। यह अभिनव पहल देश के और विदेशी मेह‌मानों को की समृद्ध आतिथ्या परंपरा से परिधित कराएगी। 

पर्यटन और औद्योगिक भ्रमण की विशेष योजना 

जीआईएस में आने वाले मेहमानों को भोपाल और आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने की विशेष योजना बनाई गई है। मेहमानों को भोपाल की रमणीय झीलों, प्राकृतिक सौदर्य से भरपूर वन विहार और राज्य की जीवंत जनजातीय संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले ट्राइबल म्यूजियम का भ्रमण कराया जाएगा। इसके अलावा इन्हें भोपाल के आस-पास के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण कराया जाएगा। मध्यप्रदेश के औद्योत्रिक विकास से रूबरू कराने के लिए मंडीदीप और पीथमपुर जैसे प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा भी कराया जाएगा, जहां वे राज्य की औद्योगिक क्षमताओं और निवेश के अवसरों से अवगत होंगे।

परोसे जाएंगे विशेष व्यंजन 

समिट में शामिल मेहमानों के लिए आपकी समृद्ध खानपान परंपरा को विशेष महत्व दिया गया है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र से चुने गए पारंपरिक व्यंजन मेन्यू में शामिल किए जाएंगे। साथ ही अंतरराष्ट्रीय मेहमानों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कॉन्टीनेटल, चाइनीज और मेडिटरेनियन व्यंजनों की भी विशेष व्यवस्था की गई है। विश्व प्रसिद्ध शेफर की टीम कई व्यंजनों की तैयारियों में जुटी है।  

नाश्ता, भोजन और रात्रिभोज की खास व्यवस्था

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए मेहमानों के लिए कार्य स्थल पर चाय-कॉकी और लंच की सुविधा उपलब्ध होगी। नाश्ता और रात्रि भोजना उनके निर्धारित होटलों में प्रदान किया जाएगा। इस पूरी व्यवस्था का उद्देश्य मेहमानों को आरामदायक यादगार और समृद्ध आतिथ्य का अनुभव देगा।


संबंधित समाचार