डबरा : मध्यप्रदेश के डबरा में एक युवक को प्यार करना इतना ज्यादा भारी पड़ा की उसे अपनी जान गावनि पड़ी। यह पूरा मामला ग्वालियर जिले के भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम सर्वा है। युवक की गलती सिर्फ इतनी थी की वो देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए घर चला गया। इस दौरान घर में दाखिल होते जब लड़की के परिजनों ने देखा तो उसकी लाठी डंडों से बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की।
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के बरउआ निवासी गवेद्र बघेल उम्र 25 साल दो दिन पहले अपनी बहन के यहां आया हुआ था। बताया जा रहा है कि बहन के घर के पास ही युवक की प्रेमिका रहती थी। जिससे मिलने के लिए प्रेमी देर रात उसके घर चला गया। इस दौरान घर में घुसते परिजनों ने देख लिया तो उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी। जिसकी वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
3 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज
इधर मौत के बाद युवक के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक युवक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच में जुट गई हैं।