भोपाल। गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक बन रहे जीजी फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा करने या लोकार्पण के लिए अभी बारिश रुकने का इंतजार करना होगा। क्योंकि बारिश के कारण डामरीकरण जैसे काम पूरे नहीं हो पा रहे हैं। इन काम को करने के पहले 20 दिन मौसम पूरी तरह से शुष्क होना चाहिए। इस दौरान अगर बौछार आ गई तो समय और आगे खिसक सकता है।
यह बात हरिभूमि से खास चर्चा करते हुए पीडब्ल्यूडी अधिकारी रवि शुक्ला ने कही। उन्होंने कहा कि जीजी फ्लाईओवर का सिर्फ अंतिम टचिंग का काम रह गया है, जो बारिश रुकने के बाद लगातार धूप निकलने पर पूरा हो सकता है। जबकि पुताई और बिजली का काम लगातार चल रहा है, लेकिन डामरीकरण सहित कई काम रुके हैं। फ्लाईओवर तो पिछले साल मई माह में बनकर तैयार हो गया, लेकिन उसके बाद गायत्री मंदिर और सावरकर सेतु की तरफ वाला हिस्सा अधूरा रह गया था। इसे भी इस माह पूरा कर लिया है, लेकिन दोनों तरफ के डामरीकरण और मिट्टी बिछाने के काम में देरी हो गई। इस प्रोजेक्ट में एमपी नगर थाने और पेट्रोल पंप के पास 15 मीटर चौड़ी और 200 मीटर लंबी सड़क भी बन गई है।
गायत्री मंदिर की तरफ पानी पाइप लाइन शिफ्टिंग से हुई देरी
पीडब्ल्यूडी द्वारा जीजी फ्लाई ओवर की गायत्री मंदिर वाली विंग को बनाने में सबसे ज्यादा देर लगी। क्योंकि यहां पर नगर निगम ने कोलार की मेन पाइप लाइन को इस साल ही शिफ्ट किया है। जबकि एक साल पहले शिफ्ट करने के लिए नगर निगम को राशि दे दी गई थी।
निर्माण कार्य के चलते सावरकर सेतु की तरफ धूल का गुबार
जीजी फ्लाईओवर और मेट्रो निर्माण के चलते सावरकर सेतु से गणेश मंदिर तक धूल के गुबार उड़ रहे हैं। धूल इतनी ज्यादा है कि वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। गणेश मंदिर के पास धूल के ढेर लगे रहने से वाहन के साथ यह हवा में उड़ रही है। यहां पर मेट्रो के बायडक्ट को स्टील ब्रिज से जोड़ने का काम चल रहा है।