होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

GG Flyover Bhopal : गायत्री मंदिर से ट्रैफिक शुरू होने में लगेगा एक हफ्ता

GG Flyover Bhopal : गायत्री मंदिर से ट्रैफिक शुरू होने में लगेगा एक हफ्ता

भोपाल। गणेश मंदिर से लेकर गायत्री मंदिर व अरेरा हिल्स तक बने जीजी फ्लाईओवर का लोकार्पण गुरुवार को होना है। इसके लिए पिछले दो दिन से स्ट्रीट लाइट की चेकिंग चल रही है। वहीं, रंग-रोगन सहित सभी काम पूरे कर लिए गए हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी मंत्री के यहां से मंगलवार शाम तक कार्यक्रम नहीं आया है। इसलिए समय की जानकारी बुधवार को ही मिल पाएगी। गायत्री मंदिर की तरफ वाले विंग का भी लोकार्पण हो जाएगा, लेकिन वहां का ट्रैफिक शुरू होने में एक हफ्ते का समय लग सकता है, जिससे लोकार्पण के समय गायत्री मंदिर की तरफ वाला विंग बंद रहेगा और ट्रैफिक अरेरा हिल्स की विंग की तरफ का चालू किया जाएगा। 

इसको लेकर एमपी नगर थाने के सामने मैनिट विशेषज्ञ की सलाह पर रोटरी भी बना दी गई है, जिससे भोपाल हाट की तरफ से आ रहे वाहन फ्लाईओवर के ट्रैफिक में व्यवधान न पहुंचा सकें। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार गणेश मंदिर से अरेरा हिल्स तक जीजी फ्लाईओवर 6 माह पहले ही पूरा हो चुका है। वहीं, भार की टेस्टिंग और बिजली व्यवस्था पहले ही हो चुकी है। गायत्री मंदिर विंग का काम पानी की पाइप लाइन शिफ्टिंग के कारण लेट हो गया था। अब डामरीकरण के साथ ही बिजली के लिए केबल भी बिछने लगी। 


संबंधित समाचार