Chhattisgarh Bhupesh Baghel : आज राज्य में 17 दिसम्बर को गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ही के दिन शपथ ली थी और राज्य का कार्यभार संभाला था। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि किसानों के लिए, मजदूरों के लिए और आदिवासियों के लिए हमने कार्य किया है सभी तरफ हम लोगों ने काम किया है।
भूपेश बघेल के 36 घोषणाएं:
भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री के तौर पर 4 साल पुरे हो गए हैं. इन चार सालों में उन्होंने 36 घोषणाएं की है. जिन्हें उन्होंने पूर्ण करने के दावें भी किये हैं...आइये जानते हैं क्या है वो 36 वादें.. किसानों का कर्जा माफ, कृषि फ़सलों का न्यूनतम मूल्य पर खरीदी, बिजली बिल आधा (हाफ) किया जाएगा, घर घर रोजगार, हर घर रोजगार, खाद्य सुरक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, ग्रामीण और शहरी आवास का अधिकार, वनाधिकार कानून का पालन, महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध, शासकीय कर्मचारियों को सम्मान, पेंशन योजना, महिला स्व-सहायता समूह का सशक्तिकरण एवं कर्ज़ माफी, शराबबंदी, मनरेगा का विस्तार, भूमि-अधिग्रहणजल संशाधन नीति, सिंचित क्षेत्र होगा दोगुना, फूड पार्क, कामधेनु सुरक्षा केंद्र, लोकपालनक्सल समस्या, विशेष सुरक्षा कानून, ग्राम सड़क योजना, गजराज योजना, वनोपज की उचित मूल्य पर खरीदी, इंटरजेनरेशन इक्विटी, पर्यटन को बढ़ावा, दिव्यांगों को सम्मान, आउटसोर्सिंग की समाप्ति, विद्यार्थियों को सुविधाएं, चिटफंड कंपनी, संपत्तिकर में राहत, कचरा मुक्त शहर, घर पहुँच सरकारी सेवा, पुलिस कल्याण योजना
मुख्यमंत्री bhupesh baghel ने किये गए सफल कार्यों को दोहराते हुए कहा कि:
1. मुख्यमंत्री ने कहा- हम छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर को लगातार देश में न्यूनतम बनाए रखने में कामयाब हुए हैं। राज्य में 1% भी कम बेरोजगारी है।
2. राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत अब तक 16,401 करोड़ की इनपुट सब्सिडी दी गई है।
3. पेसा कानून लागू करते हुए जल - जंगल- जमीन पर आदिवासियों के अधिकारों को मजबूती प्रदान की गई है।
4. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल के माध्यम से गरीब बच्चों को भी निशुल्क उत्कृष्ट शिक्षा की व्यवस्था 4 सालों में की गई है।
5. हमने हर पात्र हितग्राही को वन अधिकार पट्टे दिए हैं। इस मामले में हम देश में पहले नंबर पर हैं। अबूझमाड़ के हजारों परिवारों को हमने पहली बार उनके जमीन का पट्टा दिया है। अब वे भी एमएसपी पर धान बेच पा रहे हैं यह बड़ी उपलब्धि है।
भूपेश बघेल के चार सालों का सफ़र जानें इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू पर:
भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री के तौर पर 4 साल पुरे हो गए हैं. इन चार सालों में उन्होंने 36 घोषणाएं की है. जिन्हें उन्होंने पूर्ण करने के दावें भी किये हैं...! कौनसा काम ज्यादा challenging रहा संगठन में काम करना या फिर सरकार चलाना...? कहां किस काम पर आई समस्याएं..? कितना चुनौतीपूर्ण रहा यह 4 साल का संघर्ष... इन सारे सवालों के जवाब और भी बहुत कुछ जानें इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू पर Dr Himanshu Dwivedi के साथ...
गौरव दिवस के ख़ास वीडियोस यहाँ देखें