होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

GARLIC RATE : महंगा हुआ लहसुन, कम वजन में हो रही खरीदारी

GARLIC RATE : महंगा हुआ लहसुन, कम वजन में हो रही खरीदारी

लखनऊ। लहसुन (Garlic) की कीमतें (Rates) इन दिनों (Days) अपना असर (Show) दिखा रही हैं। लहसुन की कीमत में इजाफा (Increase) होने से खरीदार (Coustomer) परेशान होते भी नजर आ रहे हैं। सभी पद्रेशों में लहुसन की कीमतें बढ़ गई हैं।

उत्तर प्रदेश में अच्छी गुणवत्ता के लहसुन की कीमतें 500 से 600 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। इससे गुणवत्ता में थोड़े कम लहसुन की कीमत 350 से लेकर 400 रूपये के आस पास तय कर दी गई हैं। लहुसन की कीमतों में हुए इजाफे से ग्राहक भी परेशान होते नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि बाजारों में बिक रहे लहसुन की खरीदारी में भी गिरावट आई। लहसुन खरीदने वाले ज्यादातर ग्राहक अब 50 ग्राम, 100 ग्राम लहसुन खरीदते हुए नजर आ रहे हैं। कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही लहसुन की आवाक बढ़ाते हुए सरकारें इनकी कीमतों को कम करने की कोशिश करेंगी।
 


संबंधित समाचार