होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Gariaband Deputy Collector: डिप्टी कलेक्टर Karun Dahria 20 हज़ार रूपए रिश्वत लेते पकडे गए, गिरफ्तार

Gariaband Deputy Collector: डिप्टी कलेक्टर Karun Dahria 20 हज़ार रूपए रिश्वत लेते पकडे गए, गिरफ्तार

Gariaband: गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत ceo और deputy collector करुण डहरिया को ACB के टीम ने रिश्वत लेते रंगो हाथो पकड़ा है, आज शुक्रवार को ACB की टीम गरियाबंद पहुंची थी, करुण डहरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर बोरवेल का बिल पास कराने के एवज में रिश्वत लेने का आरोप है. 

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा जिले के ढोलकल में विराजमान गजानन की मूर्ति से छेड़खानी, प्रतिमा पर लिखा नाम

दरअसल, ग्राम पंचायत चिखली, मालगांव और मजरकटा में 4 बोरवेल खनन के लिए 3 लाख क़िस्त निकलवाना था, जिसके लिए 20 हज़ार रूपए की मांग करुण डहरिया ने की थी. यह पैसा उन्होंने 30 अक्टूबर को मांगी थी पर 4 नवम्बर को कांग्रेस नेता शफीक खान ने पैसा दिया, और ACB से इसकी शिकायत कर दी, जिसके बाद ACB ने करुण को रेंज हाथो रिश्वत लेते पकड़ लिया, और गिरफ्तार किया गया, 
यह भी पढ़ें: अमृतसर में दिनदहाड़े शिवसेना नेता सुधीर सूरी की मारी गोली मारकर हत्या
 


संबंधित समाचार