Game Addiction: गेम का फितूर हर बच्चे में देखने को मिलता है. इसी लत को छुड़ाने के लिए माँ बाप तरह तरह के प्यास करते हैं ऐसा ही एक प्रयास छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक मां ने मोबाइल छिनकर बच्चे की लत छुड़ाने की सोची लेकिन बच्चे पर गेम का भूत इतना स्वर था कि उसने आत्महत्या कर ली.
पूरा मामला:
दरअसल, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 16 साल के लड़के के दिनभर गेम खेलने से नाराज होकर उसकी मां ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया. इससे छात्र इतना दुःख हुआ कि वह जान दे दी. यह घटना बीते गुरुवार की है जहां बेटे को फांसी के फंदे पर झूलते देख परिजन ने उसे आनन-फानन में उतार कर अस्पताल ले गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
READ MORE:प्रेमिका को बेरहमी से पीटने वाले युवक के घर चला बुलडोजर, RTO ने रद्द की ड्राइविंग लाइसेंस
पढ़ाई में होनहार था छात्र:
शुभम विहार बापजी रेसीडेंसी कॉलोनी निवासी युवराज सिंह (16 वर्षीय) पढाई में होनहार था. लेकिन वह मोबाइल लेकर गेम खेलने का भी आदी हो गया था. शुक्रवार को इस घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को मिली। आशंका जताई जा रही है कि मां के मोबाइल छीनने से दुखी होकर उसने इस तरह से आत्मघाती कदम उठाया होगा।
READ MORE: नाबालिग बच्चे को फुसलाकर दूसरे जिले ले गई महिला, लड़के का किया रेप!, गिरफ्तार