G-20 meeting in Agra : 11 फ़रवरी को आगरा में G-20 की मीटिंग होने जा रही है इसके लिए जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल आगरा आएंगे। विदेशी मेहमान ताजमहल की दीदार भी करेंगे जिसके लिए ताजमहल आम जनता के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
READ MORE : दिल्ली में आम आदमी पार्टी पर लगे भाजपा नेताओं की जासूसी के आरोप, CBI ने उप-राज्यपाल से मांगे जाँच के आदेश
G-20 समिट बैठक में हिस्सा लेने के लिए देशों के प्रतिनिधि 10 फरवरी की रात आगरा आ जाएंगे। 11 फरवरी को महिला सशक्तिकरण को लेकर होने वाले एक सम्मेलन में G-20 प्रतिनिधिमंडल शिरकत करेगा। प्रतिनिधिमंडल में 180 विदेशी मेहमान होंगे। विदेशी मेहमान ताजमहल, आगरा किला और एत्मादउद्दौला स्मारक देखने जाएंगे। इसके लिए ASI की ओर से स्मारक पब्लिक के लिए बंद रखने के लिए संशोधित आदेश जारी किया गया है।
अब आगरा किला 11 फरवरी और ताजमहल 12 फरवरी को आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। पहले किला और ताजमहल दोनों को 12 फरवरी को बंद रखने के आदेश हुए थे।
Latest News Video देखें: