G-20 in Bhopal ; मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में आयोजित जी-20 के तहत टी (थिंक) -20 की बैठक में शामिल होने के लिए विदेशों से आये मेहमानों के लिए बिलकुल देशी अंदाज में चूल्हे में खाना बनाया गया है खास बात ये है कि मेहमानों के लिए लंच, डिनर के लिए मप्र की देशी परंपरा का भी ध्यान रखा गया।
जी-20 के तहत टी (थिंक) -20 की बैठकें आज समाप्त हो जाएँगी। बैठक में शामिल होने के लिए भारत समेत 22 देशों से सैंकड़ों प्रतिनिधि आए हैं। इससे पहले सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित टी-20 की बैठकों में शामिल होने आए देश-विदेश के प्रतिनिधियों के भोजन के लिए गांवों की तरह देशी स्टाइल में ''मां की रसोई'' बनाई गई।
READ MORE : भाजपा नेता की मौत, सदिंग्ध हालत में पुल के नीचे मिली लाश, MLA की टिकट के लिए थे प्रबल दावेदार
इसमें महिलाओं ने ज्वार, बाजरा, मक्का की रोटियां चूल्हे पर बनाईं। सभागार परिसर में ही मेहमानों को मल्टीग्रेन यानि भारत के परंपरागत मोटे अनाजों की जानकारी देने के लिए मां की रसोई में कोदो, कुटकी, ज्वार, बाजरा, मक्का, चना, फिकार जैसे अनाजों के सेवन से होने वाले फायदों की जानकारी दी गई।
READ MORE : छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा को बनाया जाएगा पर्यटन स्थल, सीएम BHUPESH BAGHEL ने की घोषणा