होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Indian Railway : भारतीय रेलवे का सुपर एप, जिससे हो जाएंगे सारे काम,जानिए

Indian Railway : भारतीय रेलवे का सुपर एप, जिससे हो जाएंगे सारे काम,जानिए

Indian Railway : भारतीय रेलवे भारत में यात्रा करने का सबसे बड़ा साधन है। भारतीय रेल से रोजाना करीब 1 करोड़ से अधिक लोग सफर करते है। हाल ही में रेलवे ने यात्रियों के लिए एक खुश खबर दी है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक सुपर एप Super App बनाया है। इस Super App के माध्यम से आप रेलवे टिकट से लेकर ट्रेन की जानकारी समेत रेलवे से जुड़ी सभी जानकारियां ले सकते है। 

एक जगह मिलेगा सबकुछ

रेलवे के नए Super App के माध्यम से आप टिकट की बुकिंग, जनरल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, लाइव ट्रेन स्टेट्स, ट्रेन कैंसिलेशन समेत कई सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे इस Super App को नए साल पर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस एप के लॉन्च होते ही आपको अपने फोन में अलग अलग तरह के एप डाउनलोड नहीं करने होंगे। 

Super App में मिलेगा ये सब

रेलवे का Super App कैसे काम करेगा इसको लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। रेलवे के Super App में पैसेंजर से लेकर माल की ढुलाई तक की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी। जब आप Super App को ओपन करेंगे तो आपको इसमें दो विकल्प मिलेंगे पहला पैसेंजर और फ्रेट जिसमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते है। 

मिलेगी हवाई बुकिंग सुविधा

रेलवे के Super App में आपको रिजर्व टिकक बुकिंग, अनरिजर्व टिकट, धार्मिक ट्रेन की बुकिंग, टूर पैकेज, हवाई सेवाओं की बुकिंग, होटल बुकिंग, कैब बुकिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आपको इस Super App में कैटरिंग, रूम, लाउंज की बुकिंग करने की सुविधा भी मिलेगी। 

नए साल पर होगा लॉन्च?

रेलवे के इस Super App में आपको थोक बुकिंग, पास्रल बुकिंग, माल ढुलाई से संबंधित जानकारी, पंजीकरण समेत रेलवे और युत्रियों से जुड़ी सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। फिलहाल रेलवे IRCTC SuperApp पर काम कर रहा है। माना जा रहा है रेलवे इस एप को नए साल यानी 2025 में लॉन्च कर सकता है। 


संबंधित समाचार