रिपोर्टर - जीवानंद हलधर
जगदलपुर। महतारी वंदन योजना में मशहूर पोर्नस्टार और फिल्म स्टार सन्नी लियोनी के नाम से राशि आहरण करने के मामले में जालसाजी करने वाले आरोपी को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ शुरू कर दी गई है. बता दे कि बस्तर ब्लाक के ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में फिल्म स्टार और पोर्नस्टार सनी लियोनी के नाम से खाता को रजिस्टर करवाया गया था और हर माह 1 हजार रूपये जालसाज अपने खाते में ट्रांसफर करवा रहा था. जैसे ही इस ख़बर की जानकारी प्रशासन को मिली तब कलेक्टर बस्तर ने तहसीलदार और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर तालूर भेजा गया जन्हा जाँच में सब साफ हो गया.
गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा खाता को रजिस्टर करवाया था लेक़िन इस रजिस्टर महतारी वंदन योजना में गाँव के रहने वाले वीरेंद्र जोशी ने अपना आधार और बैंक खाता को डलवा दिया था जिसके बाद फिल्म स्टार सनी लियोनी के नाम से छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी योजना का लाभ उठाया जा रहा था.
मामले में कलेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी के आईडी से रजिस्टर्ड हुआ था और गाँव के वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति द्वारा जालसाजी कर अवैध तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा था।
शासन प्रशासन की महत्वपूर्ण योजना में धांधली और धोखाधड़ी के मामले में अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य लोगो के नाम भी सामने आने की बात कलेक्टर ने कही है.
हरीश एस, कलेक्टर बस्तर