होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

खुड़िया जंगल में लोमड़ी ने 8 से अधिक लोगों को किया घायल, वन विभाग ने की सतर्क रहने की अपील 

खुड़िया जंगल में लोमड़ी ने 8 से अधिक लोगों को किया घायल, वन विभाग ने की सतर्क रहने की अपील 

लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला स्थित वनमण्डल के खुड़िया जंगल में लोमड़ी के  आतंक से दहशत में आए हैं. दरअसल इस जंगल क्षेत्र से लगे गांव में बीती रात को 8 से 10 लोगों को लोमड़ी ने अपना शिकार बनाया है. लोमड़ी के हमले में ये लोग काफी घायल हो गए हैं. फिलहाल इन लोगों अस्पताल में भर्ती किया गया है  जहां पर उनका इजाल किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक लोरमी और खुड़िया के वन क्षेत्र से लगे गांव में लगातार ही जंगली जानवरों  उत्पात की घटना सामने आ रही है.

गांव में कराई मुनादी :

यहां के खुड़िया वन क्षेत्र के जंगल से जुड़े हुए गांव में इस दौरान लोमड़ी ने ग्रामीणों को शिकार बनाया है. वहीं इस घटना के संदर्भ में  खुड़िया के रेंजर क्रिस्टोफर कुजूर ने पुष्टि करते हुए कहा कि इन घायलों को 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जहां पर लगातार ही विभगा की टीम के द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके बाद से छोटे-छोटे बच्चों के लिए ज्यादा खतरा का विषय है. ऐसे में यहां की स्थिति को देखटे हुए वन विभाग ने कोतवाल के द्वारा गांव में मुनादी कराई है. साथ ही लोगों इस बीच काफी सतर्क रहने की भी अपील की  है.


संबंधित समाचार