Former Prime Minister of Pakistan : विवादों में घिरे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमन्त्री इमरान खान, प्रधानमंत्री पर आरोप है कि इलेक्शन कमीशन को दिए एफिडेविट में उन्होंने बेटी होने की बात छिपाई। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए इमरान खान, केंद्र सरकार और इलेक्शन कमीशन को नोटिस करके इस बारे में जवाब मांगा है।
इमरान ने जेमिमा गोल्डस्मिथ से दो बेटों की बात को स्वीकार किया है लेकिन पूर्व प्रेमिका सीटा व्हाइट से हुई बेटी टैरिन व्हाइट की जानकारी नहीं दी। अमेरिकी और ब्रिटिश कोर्ट्स में यह साबित हो चुका है कि टैरिन के पिता इमरान खान हैं। पाकिस्तान के ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट मोहम्मद साजिद ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान के खिलाफ पिटीशन दायर की है। पिटीशन में साजिद ने कहा- इमरान ने इलेक्शन कमीशन को दिए एफिडेविट में दो बेटे होने की जानकारी दी, लेकिन बेटी होने की बात छिपा गए। अमेरिका और ब्रिटेन के कोर्ट्स ने साइंटिफिक एविडेंस के बाद यह माना है कि टैरिन व्हाइट के पिता वास्तव में इमरान खान ही हैं। टैरिन फिलहाल 28 साल की हो चुकी हैं और अमेरिका में रहती हैं। उनकी मां का नाम सीटा व्हाइट है।
READ MORE : सोने-चांदी और पैसों की चोरी तो आम बात है पर अब अंडो की भी होने लगी है चोरियां, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर ...
खान टैरिन के लिए लगातार पैसा भी भेजते हैं और इसके सबूत मौजूद हैं। साजिद की इस पिटिशन पर हाईकोर्ट ने इमरान, केंद्र सरकार और इलेक्शन कमीशन को नोटिस जारी कर पूछा है कि इस मामले की सच्चाई क्या है। अगर आरोप सही हैं तो क्यों न इमरान को चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया जाए।
latest news Videos यहां देखें: