होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

लखमा और देवेंद्र यादव से मुलाकात करने सेंट्रल जेल पहुंचे पूर्व सीएम बघेल: बोले-  'सरकार अधिकार के लिए उठ रहे आवाजों को खामोश कर रही'

लखमा और देवेंद्र यादव से मुलाकात करने सेंट्रल जेल पहुंचे पूर्व सीएम बघेल: बोले-  'सरकार अधिकार के लिए उठ रहे आवाजों को खामोश कर रही'

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात करने रायपुर के सेन्ट्रल जेल पहुंचे। इस दौरान भूपेश बघेल  ने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव से भी मुलाकात की। आपको बता दें पूर्व मंत्री कवासी लखमा आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। तो वहीं भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव को बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया है।

मुलाकत के बाद बघेल ने किया ट्विट: 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया में ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि, 'आज केंद्रीय जेल, रायपुर पहुँचकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता, आदिवासियों की मुखर आवाज़ कवासी लखमा जी एवं युवा नेतृत्व, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव जी से मुलाकात की। यह तानाशाह सरकार जनहित और अधिकार के लिए उठने वाली आवाजों को षड्यंत्र कर खामोश कर देना चाहती है. लेकिन अंत में विजय सत्य की होगी।'

4 फरवरी तक जेल में रहेंगे लखमा:

शराब घोटाले के मामले में 21 जनवरी को ED ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया था । इस दौरान रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने कवासी लखमा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। कवासी लखमा 4 फरवरी तक जेल में रहेंगे। ED के वकील ने कोर्ट में अपनी दलील पेश करते हुए कहा कि, लखमा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं।


संबंधित समाचार