नारायणपुर:-नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के टेमरूगांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा हैं सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की है। Inh न्यूज में खबर प्रमुखता से चलने के बाद मंत्री केदार कश्यप ने तत्काल एक्शन लेकर कारवाई करने का निर्देश जारी किया हैं। अंतागढ रोड़ से टेमरूगांव सड़क lenght 2.5 किलोमीटर पांच साल गारंटी पीरियड में है। कुछ जगह सड़क खराब होने के कारण विभाग के कहने पर ठेकेदार द्वारा सड़क में अपने खर्चे से डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है।
ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई, अधिकारियों ने लिया जायजा:
सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार और लापरवाही की शिकायत क्षेत्रीय विधायक एवं वनमंत्री केदार कश्यप से करने के बाद उन्होंने त्वरित संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को जांच पड़ताल के लिए निर्देशित किया। जिस पर 18 दिसंबर को सुबह विभागीय अधिकारी सड़क निर्माण का जायजा लेने के लिए पहुंचे। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि मंत्री केदार कश्यप के निर्देशों का पालन करते हुए सड़क निर्माण कार्य में सुधार करवाया जा रहा है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
inh news को वीडियो भेजकर लगाई थी मदद की गुहार :
घटिया सड़क निर्माण की वीडियो बनाकर ग्रामीणों के द्वारा सोशल मीडिया में वायरल कर ठेकेदार की सच्चाई को जग जाहिर की जा रही है इसके जिला प्रशासन की नींद नहीं खोल रही है। ग्रामीण के द्वारा आईएनएच 24×7 को सड़क की घटिया निर्माण कार्य का वीडियो भेज कर मदद की गुहार लगाई गई थी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर INH न्यूज की टीम के द्वारा ग्रामीणों से बात किया गया तो ग्रामीणों ने बताया कि घटिया निर्माण कार्य की शिकायत करने पर ठेकेदार के द्वारा धमकी दी जा रही हैं और कहा जा रहा है कि जिसको जो करना है कर ले । inh 24×7 में इस खबर के प्रकाशन के बाद मंत्री केदार कश्यप ने तत्काल एक्शन लेते हुए लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।