होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

Force accused of aerial bombardment : माओवादी लीडर समता ने जारी किया प्रेस नोट, फ़ोर्स पर लगाया हवाई बम बारी का आरोप

Force accused of aerial bombardment : माओवादी लीडर समता ने जारी किया प्रेस नोट, फ़ोर्स पर लगाया हवाई बम बारी का आरोप

Force accused of aerial bombardment : छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में माओवादी लीडर समता ने प्रेस नोट जारी करते हुए सेना पर हवाई बमबारी करने का आरोप लगाया है। और कहा है की ड्रोन हमले से क्षेत्र के लोग दहशत में है।समता ने अपने जारी किये गए प्रेस नोट में कहा है की सीमा पर निरंतर हवाई बमबारी की जा रही है और ड्रोन से हमले किये जा रहे है जिसके कारन क्षेत्र के लोग सदमे में है।

READ MORE : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुखोई फाइटर जेट से तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन में भरी उड़ान

माओवादियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के प्रवक्ता समता के अनुसार देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आदेश पर सेना की तरफ से यह किया जा रहा है पामेड़ इलाके के भट्टीगुड, जब्बागट्टा, मिनागगट्टा समेत अन्य क्षेत्रों में बम गिराए गए है। बीते महीने में यह 2 से 3 बार हवाई हमला किया गया है। समता का कहना है की क्षेत्र में अभी महुआ का सीजन है और ऐसे हमलों से सहमे लोग महुआ उठाने जंगलों में नहीं जा रहे है। समता का मानना है की पिछले महीने देश के गृहमंत्री CRPF के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बस्तर आए हुए थे जहाँ उन्होंने कहा था की माओवादियों से यह अंतिम चरण की लड़ाई है।   

 watch latest news video: 

 


संबंधित समाचार