
Karnataka: कर्नाटक में नई सरकार का गठन हो गया है, इस दौरान सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार समेत 8 मंत्रियों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद राहुल गांधी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस सरकार बनने के लिए जनता को धन्यवाद दिया। राहुल गाँधी ने कहा कि १-२ घंटे में कर्नाटक की नै सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक होगी और उसमें हमारे जो पांच वादे हैं वे कानून बन जाएंगे। हम जो कहते हैं हम कर दिखाते हैं.
हम झूठे वादे नहीं करते आज ही पूरे होंगे सारे वादे:
राहुल गांधी ने कहा कि हम झूठे वादे नहीं करते हैं, जो कहते हैं वह करते हैं. एक दो घंटे में कर्नाटक सरकार की फली कैबिनेट बैठक होगी जिसमें हमारे पांच वायदे कानून बन जाएंगे। सरकार का लक्ष्य हमारे किसान, मजदूर, युवाओं की रक्षा करना, छोटे दुकानदार, और उनके भविष्य को सुनहरा बनाना है, कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस को जो ताकत दी है हम उसे भूलेंगे नहीं हम दिल से आपके लिए काम करेंगे।
कांग्रेस के तरफ से किए गए वो पांच वायदे:
१. परिवार पीछे 200 यूनिट मुफ्त बिजली।
२. ग्रैजुएट बेरोजगार को 3 हजार रूपये और डिप्लोमा होल्डर्स को डेढ़ हजार रुपये मासिक भत्ता.
३. परिवार के एक महिला को दो हजार रूपये मासिक भत्ता।
४. हर गरीब व्यक्ति को 10 किलो मुफ्त अनाज।
५. हर महिला को सरकारी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी।