होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

First ethanol plant in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पहला एथेनॉल प्लांट अप्रैल से, पीपीपी मॉडल से बनने वाला देश का पहला संयंत्र

First ethanol plant in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पहला एथेनॉल प्लांट अप्रैल से, पीपीपी मॉडल से बनने वाला देश का पहला संयंत्र

First ethanol plant in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ का पहला एथेनॉल प्लांट साल 2023 इसी साल अप्रैल से कवर्धा में भोरमदेव शक्कर कारखाने के पास शुरू हो जाएगा. और गन्ने से शुरू मेन रोजाना 80 किलोलीटर एथेनॉल बनने लगेगा। बता दें, यह PPP model से बनने वाला देश का पहला एथेनॉल प्लांट होगा। इसके लिए ग्लोबल टेंडर के बाद भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने तथा एनकेजे बॉयोफ्यूल के बीच एग्रीमेंट हुआ है। सीजन में गन्ने के रस से तथा ऑफ सीजन में मोलासिस से एथेनॉल बनेगा।

READ MORE: HARYANA BIG NEWS : हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने दिया इस्तीफा, महिला कोच से छेड़छाड़ करने पर दर्ज हुआ मामला
 
एथेनॉल को पेट्रोल और डीजल में मिलाने की मंजूरी मिली:
केंद्र सरकार के तरफ से एथेनॉल को पेट्रोल और डीजल में मिलाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक यहीं एथेनॉल के उत्पादन से राज्य में पेट्रोल-डीजल के रेट में कमी आ सकती है। इसके इस्तेमाल से गाड़ियों के इंजन की उम्र भी बढ़ती है. इसके लिए छत्तीसगढ़ के किसानों से ज्यादा से ज्यादा गन्ना खरीदना होगा। यानी उन्हें फसल की ज्यादा और पूरी कीमत मिल पाएगी।

READ MORE: RISHABH PANT ACCIDENT: पंत के घुटने का लिगामेंट सलामत, माथे पर आए गंभीर जख्म की सर्जरी हुई पूरी...


संबंधित समाचार