होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

fire in refined oil warehouse: रिफाइंड तेल के गोदाम में लगी भयानक आग, 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, SDM बोलीं-हाईअलर्ट पर एरिया

fire in refined oil warehouse: रिफाइंड तेल के गोदाम में लगी भयानक आग, 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, SDM बोलीं-हाईअलर्ट पर एरिया

fire in refined oil warehouse: पटना में सुबह-सुबह भयानक आग लग गयी यह आग पटना सिटी के मंगल तालाब के पास रिफाइंड ऑयल के गोदाम में लगी.जिसपर 4 घंटे बाद काबू पा लिया गया है. इस आग को बुझाने के लिए 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाडियां और हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. यह आग आज सुबह 5:30 लगी. 

इस भयंकर आग से और पानी से आसपास के घरों के टूटने का डर बना हुआ है. इस पर SDM गुंजन सिंह ने बताया कि आगजनी एरिया को हाईअलर्ट पर रखा गया है। जरूरत पड़ने पर घरों को खली करा सकते हैं. आगजनी क्षेत्र पर जबरन लोगों को जमवाड़ा लगाने से मना किया जा रहा है, आग की तपिश से आसपास के घरों की दीवार गर्म हो चुकी है जो कभी भी टूट सकती है. 

SDM गुंजन सिंह ने पूरे मंगल तालाब के आसपास के इलाके को हाई अलर्ट घोषित करते हुए लोगों को खुले में चले जाने का निर्देश दिया है। और अगर किसी को किसी भी तरह की स्वास्थ्य सम्बन्धी तकलीफ हो रही तो वे तुरंत कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं. उन्हें तुरंत बेहतर सुविधा उपलब्ध करे जाएँगी. 


 
READ MORE: उत्तरप्रदेश में गर्मी ने किया हालत ख़राब, आज सीजन की पहली हीटवेव चलने की आशंका

Watch Latest News Video: 

https://youtu.be/rZSgpFXkoAY?t=16

 


 


संबंधित समाचार